scorecardresearch

New Year 2026: नए साल से पहले भक्तों की भीड़ को लेकर बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की अपील, देखिए पूरी रिपोर्ट

नए साल से पहले देशभर के मंदिरों में आस्था का मेला लगने लगा है...ऐसे में वृंदावन में नए साल पर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं को यात्रा से परहेज करने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है. यह कदम बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु अपने साथ बैग या कीमती सामान न लाएं. भीड़ से बचने के लिए जूते-चप्पल निर्धारित स्थानों पर ही उतारें, जिसकी व्यवस्था मुख्य मार्गों पर की गई है. तो वहीं भीड़ के दबाव को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों, दिव्यांगों और हृदय या श्वास रोगियों को मंदिर न आने की सलाह दी गई है.