scorecardresearch

India Snowfall: बर्फबारी ने पहाड़ी इलाकों की बढ़ाई रंगत, कई जगहों पर तापमान शू्न्य से नीचे..देखें लंच टाइम

बर्फबारी ने पहाड़ी इलाकों की रंगत बढ़ा दी है. हालांकि कई जगहों पर तापमान शू्न्य से नीचे आ गया है. ताजा बर्फबारी में कश्मीर की वादियां निखर रही हैं और सैलानी इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. गुलमर्ग पूरे जम्मू- कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा. श्रीनगर समेत घाटी के ज्यादातर इलाकों में आसमान घने बादलों से ढका रहा. वहीं जम्मू में ठंड की वजह से घने कोहरे की चादर लिपटी रही. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में सर्दी का सितम चरम पर है. हिमाचल के ऊंचाई वाले स्थानों पर कई जगह पारा माइनस में दर्ज किया गया.