scorecardresearch

November Movie Releases: नवंबर में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल, कॉमेडी से लेकर एक्शन-थ्रिलर फिल्मों की पूरी लिस्ट देखें

नवंबर का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए मनोरंजन का खजाना लेकर आया है, जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान हाशमी जैसे बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हो रही हैं. वहीं, सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं, और 'बाहुबली: द एपिक' ने री-रिलीज होकर कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है. ये बिना छोड़े हैं'. इस बुलेटिन में, हम आपको नवंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी जानकारी देंगे, जिसमें 'दे दे प्यार दे 2' और 'मस्ती 4' जैसी कॉमेडी से लेकर 'हक से' जैसी गंभीर फिल्म भी शामिल है.