scorecardresearch

अब स्वदेशी किट Omisure से सिर्फ 15 मिनट में लगेगा Omicron का पता, जानें कैसे करेगी ये काम

Omicron Testing Kit: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर तेजी से फैल रहा है. इस बीच ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट ओमिस्योर को मंजूरी मिल गई है. ओमिस्योर किट से ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाया जा सकता है. इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है. ओमीस्योर टेस्ट किट (Omisure Testing Kit) दूसरी आरटी-पीसीआर टेस्ट किट की तरह ही काम करेगी. इस किट से जांच के लिए भी नाक या मुंह से स्वैब लिया जाएगा. इसके बाद 10 से 15 मिनट में जांच रिपोर्ट आ जाएगी. इससे पहले देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण की जांच के लिए अमेरिकी कंपनी थर्मो फिशर की मल्टिप्लेक्स किट का इस्तेमाल हो रहा था जो कि थोड़ी महंगी भी थी. देखें लंच टाइम.

Amid rising concerns of the Omicron variant, the Indian Council of Medical Research (ICMR) has approved a kit named OmiSure that will be used to detect the new variant of coronavirus. Watch this episode to know more about OmiSure.