scorecardresearch

PM Modi Ayodhya Ram Temple: पीएम मोदी ने राम मंदिर पर फहराया ध्वज, बोले- 'ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा का आरोहण किया. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर को एक नए युग का शुभारंभ और 'विकसित भारत' की संकल्पना का प्रतीक बताया. अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री मोदी ने इस ध्वज को भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का प्रतीक कहा और 2047 तक 'विकसित भारत' के निर्माण के लक्ष्य को दोहराया. उन्होंने अपनी विरासत पर गर्व करने और गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह मुक्त होने की आवश्यकता पर बल दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर का दिव्य प्रांगण भारत के सामूहिक सामर्थ्य की चेतना स्थली बन रहा है. इस दौरान भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने 'राम आएंगे' सहित कई भजन प्रस्तुत किए.