जमीन से लेकर आसमान तक, ड्रोन के इस्तेमाल का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ड्रोन ने हर क्षेत्र में अपनी अहमियत साबित की है. हर मुकाम को हासिल करने में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. आज दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रोन महोत्सव की शुरुआत की. इस मौके पर नागरिग उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. तकनीक के लिहाज से देखा जाए तो ये महज उत्सव नहीं है, भारत की ड्रोन क्रांति की झलक है. देखें लंच टाइम.
India's biggest drone festival- Bharat Drone Mahotsav 2022, began today at Delhi's Pragati Maidan. PM Modi inaugurated the two-day event at 10 AM. Watch this show to know more.