scorecardresearch

अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया भारतीय अंतरिक्ष संघ का शुभारंभ

इंडियन स्पेस एसोसिएशन की शुरुआत के साथ ही भारत अंतरिक्ष अनुसंधान में तेज रफ्तार से आगे बढ़ने को तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज इस एसोसिएशन की वर्चुअल शुरुआत की.दरअसल, इंडियन स्पेस एसोसिएशन अंतरिक्ष और उपग्रह कंपनियों का प्रमुख उद्योग संगठन है. ये संघ स्पेस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों का सामूहिक तौर पर नुमाइंदगी करेगा. इस संघ में अंतरिक्ष और उपग्रह क्षेत्र की टॉप विदेशी और घरेलू कंपनियां शामिल हैं.आईएसपीए के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को, वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमायइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं. इसके अन्य प्रमुख सदस्यों में गोदरेज, ह्यूजेस इंडिया, अजिस्ता-बीएसटी एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बीईएल, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, मैक्सार इंडिया शामिल हैं. देखें लंच टाइम में देश की बड़ी खबरें.

Prime Minister Narendra Modi on Monday launched the Indian Space Association (ISpA) and said that India will ensure that the space sector unites the world. "India will have to ensure that space plays an important role in uniting, connecting the world in the 21st century," he said. Watch the video to know more.