अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आने के साथ ही पूरा देश राम के रंग में रंगता नज़र आ रहा है. अयोध्या में गहमा गहमी बढ़ी हुई है. हर भक्तों को बेसब्री से इंतज़ार है उस पल का जब रामलला नए मंदिर में विराजेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने रामधुन का एक और मधुर गीत आज ट्वीट किया है. ये सुरीला गीत गाया है सूर्य गायत्री ने. सूर्य गायत्री के गीत यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय हैं. वो नॉर्थ केरल की रहने वाली हैं और क्लासिकल सिंगिंग में वो अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. उनका भगवान श्रीराम चंद्र पर गाया ये भजन भी बेहद लोकप्रिय है.
PM Modi shared another Ram Bhajan Before the Pran Pratishtha Ceremony of Ram Lalla. This melodious song has been sung by Sooryagayathri. Sooryagayathri's songs are very popular on YouTube.