अयोध्या में राम मंदिर पर होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह कार्यक्रम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित हो रहा है, जिससे अयोध्या से लेकर नेपाल के जनकपुर तक उत्सव का माहौल है. इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर धर्म ध्वज फहराएंगे, जो मंदिर निर्माण के पूर्ण होने का प्रतीक है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एटीएस और एनएसजी जैसी एजेंसियां शामिल हैं, और समारोह के दिन आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद रहेगा. इस अवसर पर, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अगला ध्वजारोहण मथुरा में होगा और उन्होंने अयोध्या व मथुरा को मांस-मदिरा मुक्त क्षेत्र बनाने की मांग की.