रामनगरी अयोध्या में विवाह पंचमी के अवसर पर श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण की तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में धर्म ध्वजा फहराएंगे. इस पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान में देशभर से 108 आचार्य और लगभग 8000 विशेष अतिथि शामिल हो रहे हैं. दिल्ली में इंडिया टुडे समूह द्वारा आयोजित 'साहित्य आज तक' का आठवां संस्करण भी शुरू हो गया है, जिसमें इंडिया टुडे समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक कलाकार, लेखक और कवि हिस्सा ले रहे हैं.