scorecardresearch

Pro Govinda League Season 3: दाही हांडी खेलने वाले गोविंदाओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे क्रिस गेल, ओलंपिक तक ले जाने की कही बात

मुंबई में प्रसिद्ध क्रिकेटर क्रिस गेल दाही हांडी खेलने वाले गोविंदा पथकों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे. यहाँ बात हो रही है प्रो गोविंदा सीजन 3 की.. क्रिस गेल ने दाही हांडी खेलने वालों से वादा किया है कि इस खेल ओलंपिक तक ले जायेंगे. गौरतलब है कि क्रिस इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. क्रिस ने जब देखा कि बिना जूतों चप्पल के गोविंदा पथक ऊंचे ऊंचे पिरामिड बनाकर साहसभरा गेम खेल रहे हैं तो वे चौंक गये. क्रिस ने तय किया कि वे भी इस खेल को बिना जूते पहने हुए खेलेंगे और इस दही हांडी के इस खेल को ओलंपिक तक ले जाएँगे क्योंकि ये खेल भारत की संस्कृति को प्रमोट करता है. देखिए लंच टाइम.