scorecardresearch

Puri Rath Yatra: पुरी में रथ यात्रा की तैयारियों का उल्लास, देखिए कैसे और कितने दिनों में होता है Bhagwan Jagannath के रथ का निर्माण

हिंदू धर्म में चारधाम की यात्रा का बड़ा ही धार्मिक महत्व बताया गया है. चारधाम में से एक जगन्नाथ पुरी में हर साल रथयात्रा के महोत्सव में पूरी दुनिया से श्रद्धालु जुटते हैं. इस साल की यात्रा के लिए पुरी में रथ का निर्माण शुरू हो गया है. भगवान जगन्नाथ का ये रथ और इसके निर्माण की प्रक्रिया भी बेहद खास है. कैसे बनाया जाता है ये रथ, कितने कारीगर मिलकर इसे बनाते हैं और इसमें कितना वक्त लगता है. रथ बनाने के लिए कौन सी लकड़ी इस्तेमाल की जाती है और इसे तैयार करने की पारंपरिक विधि क्या है. देखिये इस साल के रथ निर्माण पर हमारी ये खास रिपोर्ट

In Hindu religion, the journey to Chardham has been said to have great religious importance. Devotees from all over the world gather every year in the Rath Yatra festival in Jagannath Puri, one of the Chardhams.