आज देश में कई महत्वपूर्ण आयोजन हुए. राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 101 नगाड़ों की गूंज के साथ विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का उद्घाटन किया. इस मेले में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 70% की गिरावट दर्ज की गई है, जिसका एक कारण इज़राइल-गाजा संघर्ष जैसे वैश्विक तनावों को बताया जा रहा है. राजस्थान सरकार ने मेले का बजट 70 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किया है. 5 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में ऊंटों की प्रतियोगिताएं, पारंपरिक भारतीय खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में भव्य एकता दिवस समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए.