scorecardresearch

Coolie Vs War 2: रजनीकांत की कुली और ऋतिक की वॉर टू के पहले शो में दिखा फैन्स का जोश, देखिए खास रिपोर्ट

कुली फिल्म की रिलीज को लेकर सुबह से ही दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. रिलीज से पहले ही प्री-सेल्‍स बुकिंग में कुली ने दीवानगी दिखा दी है. फिल्‍म का क्रेज ऐसा है कि ओपनिंग वीकेंड के लिए बुधवार सुबह तक ही देश-विदेश में 110 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं, और प्रशंसक फिल्म देखने के लिए बेताब हैं.. फैंस फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे है.. सभी ने थियेटर के बाहर जमकर जश्न मनाया. रात भर डांस और मस्ती चलती रही...सभी ने रजनीकांत के गानों पर डांस भी किया.... साथ ही फिल्म की सफलता को लेकर कई जगहों पर पूजा पाठ भी किया जा रहा है.