अयोध्या में पांच दिवसीय रामोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया है. 25 नवंबर को विवाह पंचमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के 191 फुट ऊंचे शिखर पर धर्म ध्वजा फहराकर मंदिर निर्माण के पूरा होने की औपचारिक घोषणा करेंगे. इस अवसर पर पंडित ने कहा, '25 नवंबर को 11:46 से 12:28 तक जो यह अवजीत मुहूर्त रहेगा, इस अवजीत मुहूर्त में जो भी काम करियेगा वो अवजीत ही अवजीत रहेगा.' ध्वजारोहण के लिए काशी के आचार्य गणेश्वर द्रविड़ के निर्देशन में वैदिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. इस भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एनएसजी, सीआरपीएफ और एसपीजी जैसी एजेंसियां शामिल हैं.