scorecardresearch

Ram Mandir: अयोध्या में आज भी भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे लाखों भक्त, पुलिस, CRPF, RAF के जवान तैनात..जानिए ताजा अपडेट

भक्तों की सदियों की मनोकामना पूरी करने भगवान राम अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं. अयोध्या में भव्य मंदिर की आस पूरी हो गई. अब भक्त अपने भगवान की एक झलक पाने को बेकरार हैं. श्रीराम जन्मभूमि में रामलला नित नए परिधान मेंं भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. आज बुधवार के दिन भगवान ने हरे रंग के वस्त्र धारण किए. हरे रंग के परिधान में भगवान की इस अनुपम अलौकिक तस्वीर को हर भक्त अपनी आंखों में बसा लेना चाहता है.

A massive crowd continued outside the newly consecrated Ram Mandir in Ayodhya, Uttar Pradesh, on the second day after the temple was opened to the public.