scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को महज 40 मिनट की पूजा के बाद भव्य मंदिर में विराजेंगे रामलला, 2 मंडपों में होंगे 9 हवन कुंड

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का काउंट डाउन भी शुरु हो गया है. अब लगभग 19 दिन का ही वक्त शेष है, जब प्रभु राम अपने भव्य, दिव्य, अलौकिक और अद्भुत मंदिर में विराजमान होंगे. 22 जनवरी को महज़ प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त का क्षण मात्र 84 सेकंड का होगा. जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक वो सूक्ष्य मुहूर्त है, जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी हालांकि मुहूर्त भले ही 84 सेकंड का हो, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा सिर्फ 20 मिनट में पूरी हो जाएगी. लेकिन उससे पहले यज्ञ, हवन, चार वेदों का परायण और कर्मकांडों का वाचन भी किया जाएगा.

The countdown for the consecration of Ram Lalla has also started. Now only about 19 days are left when Lord Ram will be present in the temple. On January 22, the auspicious moment for consecration of life will be only 84 seconds. Watch the Video to know more.