scorecardresearch

Rangbhari Ekadashi 2024: आज काशी में रंगभरी एकादशी के साथ होली का जश्न, जानिए धार्मिक मान्यताएं

देशभर में रंगों के त्योहार होली की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. लेकिन आज काशी में रंगभरी एकादशी के साथ होली के जश्न का शुभारंभ होगा. बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में इस दिन बाबा विश्वनाथ और पूरे शिव परिवार यानि माता पार्वती, श्री गणपति भगवान और कार्तिकेय जी का विशेष रूप से साज-श्रृंगार किया जाता है. इसके अलावा भगवान को हल्दी, तेल चढ़ाने की रस्म निभाई जाती है और भगवान के चरणों में अबीर-गुलाल चढ़ाया जाता है.

Today, Holi celebrations will begin in Kashi with Rangbhari Ekadashi. On this day, in Kashi Vishwanath temple, one of the twelve Jyotirlingas, Baba Vishwanath, and the entire Shiva family are specially decorated. Watch the video to know more.