scorecardresearch

National Unity Day 2025: कल लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती, केवड़िया में होगा एकता दिवस परेड का आयोजन

कल सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुई इस परेड का नेतृत्व पहली बार पूरी तरह से महिला अधिकारियों ने किया, जो महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है. 'ऑपरेशन सिंदूर' में वीरता दिखाने वाले बीएसएफ के जवान भी इस आयोजन में शामिल हुए. परेड में 16 सैन्य टुकड़ियां, 10 राज्यों की झांकियां, एनएसजी कमांडो, स्वदेशी श्वान दल और वायु सेना का सूर्य किरण हवाई प्रदर्शन शामिल था, जो 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रदर्शित करता है. इस परेड में देश की आतंकरोधी शक्ति का प्रदर्शन भी हुआ, जहां एनएसजी ने अयोध्या और जम्मू में नए हब बनाने की तैयारी का खुलासा किया.