असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी संपन्न हो गया, लेकिन इस साल का दशहरा हर साल से थोड़ा अलग था. देश में कई जगहों पर रावण दहन में कई बाधाएं आईं. कहीं बारिश की वजह से रावण गीला हो गया तो कहीं तकनीकी गड़बड़ी ने रावण दहन को फीका कर दिया. रावण दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में रावण के ठीक से न जलना क्या कोई संकेत है.