गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर कर्तव्य पथ से सुमित चतुर्वेदी और रक्षा विशेषज्ञ सुमित पिराना ने भारतीय सेना की बढ़ती शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का विवरण साझा किया. इस आयोजन में सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त 'डेयरडेविल्स' टीम ने एक पहिये पर बाइक चलाने और 18 फीट ऊंची सीढ़ी पर संतुलन बनाने जैसे साहसी प्रदर्शन किए. वायुसेना के फ्लाईपास्ट में C-295, C-130 सुपर हरक्यूलिस के 'अर्जुन फॉर्मेशन' के साथ राफेल और मिग-29 विमानों ने अपनी क्षमता प्रदर्शित की. चर्चा में आत्मनिर्भर भारत के तहत ब्रह्मोस और आकाश मिसाइल जैसे स्वदेशी हथियारों के महत्व पर जोर दिया गया.