Salman Khan: गैंगस्टर की तरफ से लगातार मिल रही धमिकयों के बाद सलमान खान के आशियाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सलमान के घर पर हर वक्त पुलिस का पहरा रहता है. अब भाई जान को हर खतरे से महफूज रखने के लिए फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है. जिस बालकनी में सलमान अपने फैन्स से मिलने निकलते हैं उसे भी बुलेटप्रूफ बना दिया गया है.