scorecardresearch

Sawan Somwar: बम-बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय, हरिद्वार से लेकर प्रयागराज...देशभर में रौनक..देखें रिपोर्ट

देशभर में आज उत्सव और उल्लास का माहौल है. आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. एक तो सावन का दूसरा सोमवार और उसपर सोमवती अमावस्या. यानी भोले भंडारी की उपासना और मां गंगा की आराधना एक दिन एक साथ. करीब 19 साल बाद ऐसा अद्भुत संयोग आया है. लिहाजा सुबह से आस्था में डूबे श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए उमड़ पड़े हैं. हरिद्वार से लेकर प्रयागराज...काशी से लेकर देशभर में गंगा में पवित्र स्नान कर रहे हैं.

Today is also an auspicious coincidence of Somvati Amavasya with Monday. Shivalaya across the country are echoing the chants of Har Har Mahadev. Watch the Video to know more.