सावन के तीसरे सोमवार पर देशभर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. महादेव के जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर, उज्जैन महाकाल मंदिर, बाबा धाम देवघर, मुंबई बाबुलनाथ मंदिर और दिल्ली गौरी शंकर मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगीं. दक्षिण भारत में भी सावन का पहला सोमवार होने पर मंदिरों में जलाभिषेक किया गया. इस दिन विनायक चतुर्थी का योग भी है, जिसमें गणेश जी, शिव जी, पार्वती जी, कार्तिक जी, नंदी और शेषनाग की पूजा होती है. राजस्थान के धौलपुर और उत्तर प्रदेश के झांसी में वृक्ष कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. बिहार के मुजफ्फरपुर में 311 फीट लंबी कांवड़ यात्रा में 60 कांवरियों ने 501 लीटर गंगाजल लेकर बाबा गरीबनाथ धाम में जल चढ़ाया.