सावन का पहला सोमवार महादेव की कृपा पाने का सबसे शुभ दिन माना जाता है. इस दिन देश भर के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. उज्जैन, वाराणसी, अयोध्या, हरिद्वार, दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, गोंडा और पटना सहित कई शहरों के शिवालयों और पवित्र ज्योतिर्लिंगों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. भक्त अपने आराध्य शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, बेलपत्र और पुष्प माला अर्पण करते हैं.