शारदीय नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही हर ओर भक्ति और श्रद्धा का माहौल है.. देश के कोने-कोने में मां दुर्गा के तमाम मंदिरों में सुबह से ही भक्तों और श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. लोग माता के दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में उमड़ रहे हैं.. देश में माता के विभिन्न मंदिरों में आस्था और भक्ति से परिपूर्ण श्रद्धालु माता की आराधना और उपासना के लिए पहुंच रहे हैं. आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से शुरू होने वाला नवरात्र का यह पर्व मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की आराधना का विशेष समय माना जाता है.