scorecardresearch

'Champaran Mutton': ऑस्कर में एक बार फिर भारत इतिहास लिखने को तैयार, शॉर्ट फिल्म 'चंपारण मटन' अवॉर्ड से कुछ कदम है दूर

ऑस्कर में एक बार फिर भारत इबारत लिखने को तैयार है.शॉर्ट फिल्म चंपारण मटन ऑस्कर की रेस में ना सिर्फ शामिल हो गई है.बल्कि ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड 2023 के सेमीफाइनल राउंड तक पहुंच चुकी है..यानी अवॉर्ड से महज कुछ कदम पीछे है चंपारण मटन.बड़ी बात ये है कि इस कैटेगरी में अमेरिका, फ्रांस, अर्जेंटीना, जर्मनी और बेल्जियम जैसे देशों की 1700 फिल्मों के बीच भारत के चंपारण मटन ने ये खास मुकाम हासिल किया है. बड़ी बात ये भी है कि स्टूडेंट एकेडमी अवॉर्ड के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ये पहली भारतीय शॉर्ट फिल्म है.

The short film Champaran Mutton has reached the semi-final round of Oscar's Student Academy Award 2023. In this category, India's Champaran Mutton has achieved this special position among 1700 films from countries like America, France, Argentina, Germany, and Belgium. Watch the Video to know more.