देशभर में हर तरफ दशहरे की धूम है... लोग दिल खोलकर इस त्योहार को मना रहे हैं. परंपरा के मुताबिक आज रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन होगा. वहीं, आज के दिन मां दुर्गा की विदाई के सिलसिले में पूजा पंडालों में सिंदूर खेला का भी आयोजन हो रहा है. पूरे देश में उत्साह औऱ हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है, सिंदूर खेला का आयोजन हो रहा है...जिसके तमाम रंग हम लगातार जीएनटी पर दिखा रहे हैं.