scorecardresearch

Snowfall 2026: रूस के कामचटका में रिकॉर्ड बर्फबारी, चार मंजिला इमारतें और कारें बर्फ में दबी..जानें मौसम का अपडेट

रूस के कामचटका में पिछले 60 वर्षों की सबसे भीषण बर्फबारी दर्ज की गई है, जहां 6 फीट से अधिक बर्फ गिरने के कारण चार मंजिला इमारतें और कारें पूरी तरह दब गई हैं. मॉस्को में भी भारी हिमपात के बीच 5 मीटर ऊंचा बर्फ का ढेर पर्यटकों के लिए आकर्षण बना हुआ है. भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 22 से 25 जनवरी के बीच उत्तर भारत में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसी बीच, अयोध्या में माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. ओडिशा के राउरकेला से 235 किलो का पंचधातु निर्मित राम धनुष अयोध्या के लिए रवाना किया गया है.