राजस्थान के जैसलमेर में सेना ने एक हफ्ते का सुदर्शन प्रहार अभ्यास पूरा किया. इस युद्धाभ्यास में जमीन से लेकर आसमान तक हिंदुस्तान के लड़ाकों ने अपना दम दिखाया. सुदर्शन प्रहार में जवानों ने युद्ध के मैदान में दुश्मनों को हर मोर्चे पर परास्त करने का अभ्यास किया. खास बात ये थी कि इस युद्धाअभ्यास में थल सेना, वायुसेना और बीएसएफ के जवानों ने युद्द के मैदान में बेहतरीन तालमेल की मिसाल पेश की.
Indian Army troops carried out the Sudarshan Prahar exercise in Rajasthan's Jaisalmer. Take a look at the visuals of this exercise.