उत्तरकाशी में उम्मीदों की नई सुबह हुई है. जिन मजदूरों को लेकर कल तक सभी के माथे पर शिकन थी.उन मजदूरों के सुरक्षित होने की तस्वीरें सामने आ गई हैं.पहली बार सभी मजदूर सीसीटीवी पर नजर आए हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि सभी स्वस्थ हैं और रेस्क्यू मिशन में जुटे लोगों की उनसे बातचीत भी हो रही है. हालांकि ये सारे मजदूर सुरंग से कब बाहर आएंगे ये तस्वीर अभी साफ नहीं है..लेकिन मजदूरों तक खाना पानी पहुंचने के बाद रेस्क्यू में जुटे लोगों ने राहत की सांस ली है.सुबह सुबह सभी से सीसीटीवी के जरिए संपर्क भी हो गया है.हालांकि चुनौतियां अभी भी है. सभी मजदूरों को कब और कैसे निकाला जाएगा...ये साफ नहीं है...लेकिन रेस्क्यू में जुटे लोगों का कहना है कि सबकुछ प्लान के हिसाब से चल रहा है...और जल्द ही सभी मजदूरों को टनल से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा
In a big breakthrough in the rescue operation in Uttarkashi, a 6-inch wide alternate pipe has managed to reach the 41 workers trapped after the tunnel collapsed days ago. The officials also sent nutritious food in plastic bottles to the trapped workers. Watch the Video to know more.