उत्तरकाशी की टनल फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए शुरु किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन का 11वां दिन है. रेस्क्यू टीमें 10 दिन से 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने की पुरजोर कोशिश में जुटी हैं. एजेंसियां अगले 40 घंटों को अहम बता रही हैं...रेस्क्यू से जुड़ीं एजेंसियों का कहना है कि 30 से 40 घंटों के अंदर सुरंग से सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाएंगे. इससे पहले मंगलवार को सुरंग से अच्छी खबर आई. सुरंग में फंसे मजदूरों के परिवारों ने अपनों के चेहरे कैमरे के जरिए देखे और उनसे बात की. इस दौरान मजदूरों को भरोसा दिलाया गया कि वो जल्द बाहर निकाल लिए जाएंगे...ताजा अपडेट ये है कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए ऑगर मशीन से अब तक 32 मीटर तक ड्रिल कर चुकी है...
Today is the 11th day of the rescue operation in the Silkyara Tunnel of Uttarkashi. Rapid action is going on for rescue from the tunnel. Workers will come out through an 800 mm pipe. Watch the Video to know more.