scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Rescue: मशीनों में खराबी से रुका था ऑपरेशन, जानिए सिलक्यारा टनल के पास क्या हैं हालात

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. गुरूवार को ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी की वजह से सुरंग में बचाव अभियान एक बार फिर रुक गया. जिस वक्त रेक्स्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में था तो जिस प्लेटफॉर्म पर ड्रिलिंग मशीन लगी है, उसमें कुछ दरारें आ गयीं. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एजेंसियां इस वक्त सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिये तैयार किये जा रहे रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करने में जुटी है. विशेषज्ञों के मुताबिक सुरंग में फंसे 41 मजदूरों से बचाव दल महज कुछ मीटर की दूरी पर है. रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम तीन घंटे बेहद महत्वपूर्ण होंगे. इस बीच, एम्बुलेंस तैयार है और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष वार्ड तैयार रखा गया है.

The Uttarkashi tunnel rescue operation to get 41 workers out resumed on Friday morning after drilling was put on hold for several hours due to a late-night technical snag. Watch the Video to know more.