उत्तरकाशी की सुरंग में रेस्क्यू की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. यानी कि वो वक्त..वो लम्हा आने वाला है जब 17 दिनों से अंधेरी सुरंग में फंसे 41 मजदूर का सामना उम्मीदों की रोशनी से हो सके. आज खुशखबरी आने की उम्मीदें अब बेहद मजबूत दिखाई दे रही हैं. रैट माइनर्स उस आखिरी मिशन को अंजाम देने में लगे हैं जिसके बाद मजदूरों को बाहर निकालने का रास्ता तकरीबन साफ हो जाएगा. सुरंग के अंदर पाइप में घुसकर रैट माइनर्स खुदाई कर रहे हैं और वो मजदूरों के काफी करीब पहुंच भी गए हैं. अधिकृत जानकारी ये है कि वो 52 मीटर तक पहुंच चुके हैं. 57 मीटर का ब्रेक थ्रू प्वाइंट है..यानी सिर्फ 5 मीटर की और चुनौती है.
The operation to rescue 41 trapped workers in a collapsed tunnel in Uttarakhand's Uttarkashi was moments away from being completed Tuesday afternoon. Watch the Video to know more.