आस्था के सबसे बड़े धामों में से एक केदारनाथ इन दिनों बर्फबारी से गुलज़ार है. बाबा केदार की नगरी बर्फ से ढक चुकी है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी से तीन फीट से ज्यादा मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है. धाम के चारों ओर फैले पहाड़ भी बर्फ से सफेद हो चुके हैं. केदारनगरी का तापमान माइनस 14 डिग्री तक पहुंच चुका है और अब यहां सबकुछ जमने लग गया है.
Following heavy snowfall, Kedarnath Dham is covered with thick layer of snow. Watch this show to know more.