आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से मिलवाने जा रहे हैं.जिन्होंने भजन को एक नया आयाम दे दिया है.नाम तो इनका हरिता महादेवी है..लेकिन इनकी पहचान रॉकस्टार आंटी की है और इस पहचान की वजह भी है. आज तेजी से लोकप्रिय हो रहे भजन क्लबिंग के इस दौर में इन्होंने भजन और मंत्रों को इन्होंने इस सहज अंदाज में पेश किया है कि वो आज की जेनरेशन के युवाओं में काफी लोकप्रिय हो गई हैं..साड़ी और तिलक में जब लोगों ने इन्हें आस्ट्रेलिया में धार्मिक रैप करते हुए देखा तो हैरानी से भर उठे..ये भजनों और मंत्रों को रैप के अंदाज में पेश करती हैं...रैप किए गए इनके कई भजन और मंत्र वायरल हो रहे हैं.