scorecardresearch

PM Modi Meets Team India: विश्व विजेता बेटियां PM मोदी से मिलीं, शेफाली ने खोला ऐतिहासिक कैच का राज़

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम ने अपनी जीत के अनुभव साझा किए. इस बातचीत में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा शामिल थीं. टीम ने प्रधानमंत्री को बताया कि यह जीत महिला खेल में बड़ा बदलाव लाएगी और एक क्रांति की शुरुआत करेगी. खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल, कैच और टीम की एकजुटता पर भी बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को उनकी सफलता पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने खिलाड़ियों से 'फिट इंडिया' आंदोलन को बढ़ावा देने और अपने पुराने स्कूलों में जाकर युवा छात्रों को प्रेरित करने का आग्रह किया. इस दौरान, पीएम मोदी ने ऋचा घोष के हनुमान जी के टैटू और इंस्टाग्राम बायो पर चर्चा की, जबकि हरलीन देओल ने प्रधानमंत्री से उनकी त्वचा के राज के बारे में पूछा. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम की सफलता का राज बताते हुए कहा कि मुश्किल समय में साथ देना महत्वपूर्ण होता है.