scorecardresearch

Mount Abu में बना है अनोखा मंदिर जहां होती है शिव के अंगूठे की पूजा, जानिए इसके पीछे की मान्यता

मान्यता है कि काशी को जिस तरह से शिव ने अपने त्रिशूल पर थाम रखा है. उसी तरह से माउंट आबू में बने अचलेश्वर महादेव के मंदिर में शिव के अंगूठे ने पूरे पर्वत को स्थिर कर रखा है. कथा कहती है कि जिस दिन शिव ने अपना अंगूठा इस मंदिर से हटा लिया. उस दिन आबू की पूरी पहाड़ी का विध्वंस हो जाएगा. आखिर इस कथा के पीछे कौन सी पहेली छिपी है.

It is believed that the way Shiva has held Kashi on his trident. Similarly, in the temple of Achleshwar Mahadev built in Mount Abu, Shiva's thumb has stabilized the whole mountain. The story says that the day Shiva removed his thumb from this temple.