उत्तराखंड में एक कहानी सदियों से प्रचलित है. कहा जाता है कि अगर आपको न्याय चाहिए तो आप उस मंदिर में जाइए जहां आपको न्याय जरुर मिलेगा. सत्य की जीत होगी. आपको इंसाफ मिलेगा. पहाड़ों पर ये कहानी बहुत ही प्रचलित है और यहां लोग इंसाफ मांगते नजर आते हैं, लोग यहां पर आते है मन्नत मांगते है, फरियाद करते है और कहते है कि बिना कोर्ट कचहरी के चक्कर बिना ही उन्हें इंसाफ मिलता है.
In this episode of Paheli, we take you through a temple where the wishes of devotees are fulfilled through a letter.