दिल्ली से करीब 100 किमी दूर मेवात शहर की दो मीनारों की पहेली आज तक अनसुलझी है. दावा किया जाता है कि ये मीनारें झूले की तरह हिलती हैं पर गिरती नहीं हैं. आखिर ये वास्तुकला की कैसी पहेली है जो 700 सालों से भी ज्यादा समय से यहां आने वाले पर्यटकों को हैरान करती आ रही है. देखने में ये दोनों मीनारें सामान्य दिखाई देती हैं.
In this special episode of Paheli, we take you through two minarets of Mewat city that shake like a swing and do not fall.