scorecardresearch

Gujarat: महादेव की भक्ति करता है सागर, देखिए स्तंभेश्वर महादेव की अद्भुत पहेली

हमारी आज की पहेली जुड़ी है महासागर के तट पर बने शिवमंदिर से. दावा किया जाता है कि गुजरात में शिव जी का एक ऐसा मंदिर है जिसका अभिषेक खुद समुद्र करता है वो भी दिन में दो बार. अरब सागर के तट पर बना है स्तंभेश्वर महादेव का यह मंदिर. कहते हैं कि दिन में दो बार सुबह और शाम को कुछ समय के लिए शिव का ये दरबार पानी में समा जाता है. गायब हो जाता है. और कुछ घंटों के बाद उसी जगह पर वापस भी आ जाता है..आखिर सागर के साथ गंगाधर की ये कैसी लीला है. जिसने इस स्थान को चमत्कारी बना दिया है. एक पहेली बना दिया है.

Our today's puzzle is related to the Shiv temple built on the banks of the ocean. It is claimed that there is a temple of Lord Shiva in Gujarat which is anointed by the ocean itself, that too twice a day. This temple of Stambheshwar Mahadev is built on the banks of the Arabian Sea.