scorecardresearch

Maa Karni Temple: मां करणी मंदिर हजारों चूहों की भरमार, यहां भक्तों को म‍िलता है इनका का जूठा प्रसाद

अनोखी हैं इस मंदिर की परंपराएं क्योंकि इस मंदिर में हजारों चूहों की भरमार है. लेकिन आज तक इन चूहों ने किसी को काटा नहीं. ना ही प्लेग जैसी कोई बीमारी कभी यहां फैली. इस मंदिर में हजारों चूहे धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं. इन्हीं चूहों का चखा प्रसाद भक्तों की मनोकामना पूर्ति का वरदान बन जाता है. तो चलिए आपको भी दर्शन करवाते हैं अद्भुत परंपराओं वाले इसे मंदिर के, जो चूहों वाली माता के नाम से पूरी दुनिया में विख्यात है.

There are rats in the temple of Maa Karni in Deshnok of Bikaner and there is a gathering of rats in the court of the temple also. Once you too will get confused whether this is really the temple of Maa Karni.