मध्य प्रदेश के सतना जिले की मैहर तहसील के पास त्रिकूट पर्वत पर स्थित मां शारदा के मंदिर की अनोखी मान्यता है. ऐसा माना जाता है कि रात में मंदिर के कपाट बंद हो जाने के बाद यहां आरती के स्वर गूंजने लगते हैं. सुबह मंदिर के कपाट खोलने के बाद मां भगवती का श्रृंगार हुआ मिलता है. विस्तार से जानिए इस चमत्कारी मंदिर के बारे...
The temple of Maa Sharda situated on Trikut mountain near Mandir tehsil of Satna district of Madhya Pradesh has a unique belief. It is believed that after the doors of the temple are closed at night, the sounds of Aarti start resonating here.