scorecardresearch

Geometry के साथ Architecture का परफेक्ट संगम है Modhera का Sun Temple, यहां साल में यहां दो बार होता है अजूबा

आज से करीब एक हज़ार साल पहले एक मंदिर बनाया गया, कुशल कारीगरों ने इस मंदिर को ठीक कर्क रेखा के ऊपर बनाया, इतनी सटीक ज्योमेट्री के साथ की मंदिर बिलकुल पूरब पश्चिम दिशा में स्थापित है, एक डिग्री का भी अंतर नहीं, मंदिर प्रांगण की हर एक इमारत इसी सटीकता से बनायीं गयीं हैं, उस समय जब दिशा नापने का कोई यन्त्र नहीं होता था, कोई कंपास नहीं था, हम बात कर रहे हैं गुजरात के मेहसाणा के मोढ़ेरा में बने सूर्य मंदिर की.

About a thousand years ago, a temple was built, skilled artisans built this temple just above the Tropic of Cancer, with such precise geometry that the temple is established exactly in the east-west direction, not even a degree difference, the temple courtyard Every single building has been built with this precision,