scorecardresearch

एक शिवलिंग की अनोखी पहेली जहां अर्पण किया गया जल क्षण-भर में हो जाता है अदृश्य

आपने महादेव के एक से बढ़कर एक शिवलिंग देखें होंगे. शिवलिंग के चमत्कार भी सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शिवलिंग के दर्शन करवाने जा रहे है, जिस पर आप कितना भी जलाभिषेक कर लीजिए, सारा पानी गायब हो जाता है. ये हजारों लाखों लीटर पानी कहां चला जाता है, आज तक कोई नहीं जान पाया. आखिर महादेव के दर की ये कैसी पहेली है जो यहां आने वाले लोगों को आश्चर्य से भर देती है.

In this episode of Paheli, we take you through a Shivling that has mystical characteristics. Watch this show.