scorecardresearch

इस गांव में कोई नहीं बनाता दो मंजिला मकान, बनाने पर हो जाती है अनहोनी, जानिए क्यों

एक गांव में सैकडों साल से एक अनजाना भय लोगों के दिल मे घर कर गया है. कहते है कि कोई भी इस गांव में दो मंजिला मकान नहीं बनाता. और जो भी ये हिमाकत करता है तो उसके साथ अनहोनी घटनाएं शुरू हो जाती हैं. आखिर इस गांव पर ये कैसा आभिशाप था जिसने इस गांव के लोगों को इस डर में जकड़ दिया है.

In a village for hundreds of years, an unknown fear has engulfed the hearts of the people. It is said that no one builds a two-storey house in this village. And whoever does this, then untoward incidents start with him.