अगर आपसे 84 तक गिनती करने को कहा जाए, तो आप कहेंगे भला इसमें क्या मुश्किल हो सकती है. लेकिन अगर आप हर बार 84 तक की गिनती गलत करें, तो आप भी चौंक जाएंगे न? कि आखिर ये कैसे हो सकता है. तो आज हम आपको लेकर चलेंगे, एक ऐसे मंदिर में जिसके कंभों में छिपा है अचंभा. ये एक ऐसा अचंभा है, जिसको कोई समझ ही नहीं पाया. गिनती करने वाला 84 कंभों की भूल-भुलैया में ऐसा उलझता है, कि हर बार वो गलती कर जाता है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये पहेली है क्या.
If you are asked to count till 84, you will say what can be difficult in this. But if you get the count up to 84 wrong every time, you'll be shocked too, won't you? How can this happen after all. So today we will take you to a temple in whose arms wonder is hidden. This is such a wonder, which no one could understand. The enumerator gets entangled in the labyrinth of 84 pillars in such a way that he makes a mistake every time. Let us know what is this puzzle after all.