scorecardresearch

Paheli: पत्थर पर हाथ रखते ही होता है अजूबा, जानिए भविष्य बताने वाली शिला की क्या है पहेली

कंकर-कंकर शंकर के देश में हमें एक ऐसा पत्थर मिला. जो मन की बात समझता है. दोनों हाथों से इस पत्थर को स्पर्श करते ही वो आपकी मनोकामना जान जाता है. आपकी प्रार्थना पूरी होगी या नहीं. इसका इशारा करता है. अगर आपकी इच्छा पूरी होगी तो ये पत्थर दाईं तरफ घूमेगा. अगर कामना पूरी नहीं होगी तो बाईं तरफ घूम जाएगा. और अगर ये पत्थर अपनी जगह से नहीं हिलता है तो इसका मतलब है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.

We found such a stone in the land of Kankar-Kankar Shankar. One who understands the matter of the mind. As soon as you touch this stone with both hands, it will know your wish. Will your prayer be fulfilled or not?