scorecardresearch

कुएं के पानी में हर मर्ज के दर्द को दूर करने की दवा, देखें राजस्थान के एक गांव की ये अनोखी पहेली

राजस्थान के एक गांव में एक अनोखी घटना हो रही है. यहां करीब 30 साल से बंद सूखे कुएं को पाट दिया गया था लेकिन एक दिन अचानक से उस कुएं से पानी की धार फूट पड़ी. ये कोई आम जल नहीं था बल्कि लोग इसे अमृतधारा कह रहे हैं. अपने मर्ज का इलाज इस पानी को मान रहे है. अब इसे अंधविश्वास कहें या लोगों की आस्था, लेकिन सच तो ये है कि राजस्थान के इस गादौली गांव में हजारों लोगों की भीड़ रोज जुट रही है और वो इस पानी को औषधि मानकर अपने साथ भी ले जा रहे है. आखिर कुदरत की ये कैसी पहेली है.

The water from a well in Rajsthan's Gadauli village is being claimed to have medicinal properties. Watch this show to know more.