scorecardresearch

Rajasthan: मंदाकिनी कुंड में डुबकी लगाने से मिलती है पाप से मुक्ति की गारंटी! जानिए इस स्थान के बारे में

अगर जाने-अनजाने आपसे पाप हो जाएं. तो आप भगवान से माफी मांग कर प्रायश्चित करते होंगे. या फिर गंगास्नान से पाप का निवारण करते होंगे. इतने पर भी मन संतुष्ट ना हो तो चारों धाम की यात्रा पर जाते होंगे. फिर भी मन में टीस रह जाए..तो किसी पुजारी से यज्ञ, अनुष्ठान करवाकर पाप का निवारण करते होंगे. आज हम आपको एक ऐसे स्थान के दर्शन करवाएंगे. जहां के कुंड में स्नान करके आपको के पाप से मुक्ति की गारंटी मिलती है. कट टू क्लोज जी हां सही सुना आपने . राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक कस्बा है. जिसका नाम है अरनोद...और यहां लगती है महादेव की कचहरी..कहते हैं कि यहां के मंदाकिनी कुंड में डुबकी लगाते ही आपको मिलता है के पाप से मुक्ति का सर्टिफिकेट...आखिर पाप और पुण्य के बीचउलझी ये कैसी पहेली है..जहां जाकर पाप भी पुण्य में बदल जाता है.

Today we will take you to see one such place. By taking bath in the pond where you are guaranteed freedom from your sins. There is a town named Arnod in Pratapgarh, Rajasthan. Where as soon as you take a dip in Mandakini Kund, you get a certificate of freedom from sin.